चिड़ावा, 29 अगस्त 2024: चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग पर स्थित लालचौक पर किसानों का नहर की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन 241वें दिन भी जारी रहा। किसान सभा की महिला विंग कमांडर सुनिता की अध्यक्षता में चल रहे इस धरने में आज नरहड़ से किसानों का एक जत्था पहुंचा और धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनरत किसानों का हौसला बढ़ाया।
नहर जन जाग्रति यात्रा को मिलेगा नया जोश
नरहड़ से आए किसानों ने कहा कि वे आगामी 5 सितंबर से शुरू हो रही नहर जन जाग्रति यात्रा में शामिल होकर आंदोलन को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण किसानों को सुभाषचंद्र बोस के नियमों का पालन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
किसानों की पीड़ा
किसानों ने कहा कि नहर नहीं मिलने के कारण क्षेत्र की जमीन बंजर हो गई है और पशु-पक्षियों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। उन्होंने आगामी साल में होने वाली भयावह स्थिति की आशंका जताई और कहा कि अगर जल्द ही नहर नहीं मिली तो उन्हें पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
धरने को मिला व्यापक समर्थन
नरहड़ से आए किसानों का धरना स्थल पर तिरंगा यात्रा के साथ स्वागत किया गया। इसी तरह अन्य गांवों के किसानों ने भी धरने को अपना समर्थन दिया है और आश्वासन दिया है कि वे इस लड़ाई में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
विडियो देखें…
धरने को संबोधित करने वाले मुख्य वक्ता
धरने को बजरंग बराला, राजेंद्र सिंह, रणधीर सिंह, सुनिता सांई पंवार, विजेन्द्र शास्त्री, अनुज पुनियां, दरियासिंह धायल, सुरेश धायल, बहादुर सिंह शेखावत, वेद कुमार चौहान, तनसुख रणवां, महेश चाहर, ताराचंद तानाण, जयसिंह हलवाई, नौजवान सभा के जयन्त चौधरी, सौरभ सैनी, करण कटारिया, कपिल तानाण, सतपाल चाहर, शीशराम, अजय रणवां, सुभाष कस्वां, कृष्ण कुमार, दिनेश, रणसिंह, किशनलाल, शंकर स्वामी, मोहरसिंह, ओमप्रकाश, मानसिंह, छोटेलाल, राजवीर, राजेश और अन्य गणमान्य लोगों ने संबोधित किया।