चिड़ावा, 20 जून 2024: उपखंड प्रशासन चिड़ावा, आयुर्वेद विभाग चिड़ावा और पतंजलि योग समिति तहसील इकाई चिड़ावा के संयुक्त तत्वावधान में कल 21 जून को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस अवसर पर, सेंट विवेकानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (बागर) चिड़ावा में सुबह 7 बजे से 8 बजे तक मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी डॉक्टर गणेश चेतीवाल ने बताया कि इस वर्ष योग दिवस की थीम “योग : मन और शरीर को जोड़ता है” है। कार्यक्रम में योग गुरुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासनों का प्रदर्शन किया जाएगा, साथ ही योग के महत्व पर भी प्रकाश डाला जाएगा।
आयोजन को सफल बनाने के लिए उपखंड प्रशासन चिड़ावा, आयुर्वेद विभाग चिड़ावा, पतंजलि योग समिति, सेंट विवेकानंद स्कूल के अधिकारी और कर्मचारियों ने मिलकर कार्य योजना तैयार की है।
डॉ अशोक कुमार को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी और डॉ ललित पारिक, योग शिक्षक रेखा शर्मा और जमन सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेकर इसे सफल बनाने में सहयोग करें।