चिड़ावा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज विजयादशमी उत्सव के अवसर पर विराट पथ संचलन का आयोजन किया गया। आरएसएस के विभाग संघ चालक अशोक सिंघल, जिला संघ चालक अनिल गुप्ता, सह जिला संघ चालक संदीप शर्मा की उपस्थिति और निर्देशन में पथ संचलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
वक्ताओं ने कहा : सनातन संस्कृति को अक्षुण्ण रखने के लिए हिंदुओं को एकजुट होना होगा
कार्यक्रम में शामिल हुए स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने देश और सनातन संस्कृति के वैभवशाली अतीत के बारे में जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि सनातन संस्कृति और हिन्दुत्व पर बाहरी शक्तियों द्वारा षड्यंत्रपूर्वक हमले हो रहे हैं, जिनका एकजुट होकर मुकाबला करना होगा। वक्ताओं ने आरएसएस की स्थापना सहित राम मन्दिर, धारा 370, राम सेतु सहित अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रखी। इस अवसर पर मुगलकालीन और ब्रिटिश शासन के दौरान भारतीय हिन्दू समाज और सनातन संस्कृति के लिए संघर्ष करने वाले योद्धाओं को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया गया।
मुख्य मार्गों से गुजरा संघ का पथ संचलन
डालमिया स्पोर्ट्स ग्राउंड से नया बस स्टैंड, झुंझुनू रोड़, चुंगी नाका होते हुए कल्याण प्रभू मंदिर से विवेकानंद चौक तथा कबुतरखाना व पिलानी रोड़ होते हुए पथ संचलन निकाला गया जो लगभग 5 किमी की दूरी तय कर नवल पब्लिक स्कूल के ग्राउंड तक जा कर सम्पन्न हुआ। पथ संचलन के दौरान हजारों स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासन के साथ नगर के मुख्य मार्गों से गुजरे। पथ संचलन के मार्ग में जगह-जगह स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया।
ये हुए शामिल
पथ संचलन कार्यक्रम में पुरुषोत्तम मोदी, केएम मोदी, पूर्व पार्षद मुकेश जलिन्द्रा, मुकेश खंडेलवाल, सुनिल सिद्धड़, महेंद्र मोदी, राजेश दहिया, इन्द्र कुमार सुरजगढिया, सुरेश भुकर,विधाधर सैनी, उमराव डांगी, रामचंद्र शर्मा, गंगाधर सैनी, सुशील डाबला, राहुल भीमराजका, चिंटू पुनिया, अनिल कुमार, रामजी लाल सैनी, प्रभु लाल सैनी, रमेश स्वामी, वर्षा सोमरा नवनित शर्मा,जिला प्रचारक रोहित, नगर प्रचारक सवाई, नरेश, रोबिन, कैन्हया आशीष, कपिल,मोहन सैनी, हरीश, बलवंत सहित हजारों स्वयं सेवक शामिल हुए।