चिड़ावा: शहर में गुरुवार–शुक्रवार की मध्यरात्रि बड़ी चोरी की कोशिश नाकाम रही, जब स्विफ्ट कार में आए दो नकाबपोश लुटेरों ने सव्यसाची ज्वैलर्स का सटर तोड़ने का प्रयास किया। मजबूत ताले के कारण वारदात पूरी न हो सकी। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि करीब 1 बजकर 53 मिनट पर दो नकाबपोश युवक स्विफ्ट कार से चिड़ावा के खेतड़ी रोड स्थित सव्यसाची ज्वैलर्स के बाहर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों युवकों ने पहले दुकान के ताले चेक किए और फिर बिना किसी शोर-शराबे के लौट गए।
करीब 2 बजकर 10 मिनट पर दोनों आरोपी फिर से दुकान पर आए। फुटेज के अनुसार उन्होंने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की केबल काट दी। इसके बाद रिंच और सरिए की मदद से शटर के मुख्य ताले को तोड़ दिया और शटर को उखाड़ने की कोशिश की। एक ताला टूट गया, लेकिन शटर के बीच का मजबूत ताला नहीं टूट पाया जिससे लुटेरों की योजना विफल हो गई और वे खाली हाथ लौट गए।
सुबह जब दुकान मालिक अजय जांगिड़ दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें टूटे ताले और छेड़े गए शटर का पता चला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए चिड़ावा पुलिस थाने की टीम से हेड कांस्टेबल प्रवीण नेहरा, आसूचना अधिकारी महेंद्र यादव, कांस्टेबल अमित सिहाग, कांस्टेबल अनिल ठोलिया मौके पर पहुंचे और दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की पूरी जांच शुरू कर दी।
पुलिस फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस आसपास के एरिया में लगे कैमरों की मदद से वाहन की मूवमेंट ट्रेस कर रही है। यह पूरी वारदात चिड़ावा में रात में होने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े करती है।





