चिड़ावा, 23 जुलाई 2024: चिड़ावा थाना पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत शिवा गुर्जर नामक युवक को अवैध धारदार खुखरी के साथ गिरफ्तार किया। वृत्ताधिकारी विकास धिंधवाल आर.पी.एस. के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
मुखबिर की सूचना पर दबोचा:
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अडूका जोहडे में एक युवक, जिसकी उम्र 22 वर्ष बताई गई थी, काले रंग की टी-शर्ट पहने और छोटी कदकाठी का है, खुखरी लेकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की और आरोपी को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक धारदार खुखरी बरामद की गई, जिसे लकड़ी के कवर में छुपाया गया था। पूछताछ में युवक ने अपना नाम शिवा गुर्जर, निवासी खातियों की ढाणी तन अडूका, थाना चिड़ावा बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से खुखरी जब्त की और उसे बिना लाइसेंस धारदार हथियार रखने के आरोप में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
कार्यवाही मे शामिल पुलिस टीम:
विनोद सामरिया, थानाधिकारी, पुलिस थाना चिड़ावा, सत्यवीर सिंह, मंजु, प्रकाश, अमित सिहाग, महेंद्र कुमार, सुनिल कुमार कार्यवाही टीम में शामिल रहे।
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:
शिवा गुर्जर के खिलाफ इससे पहले भी विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। इनमें 02/2023 दिनांक 02.04.23 को सुरजगढ थाना में धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। इसके अलावा, 158/2024 दिनांक 26.05.24 को थाना चिड़ावा में धारा 435,379 भादस के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसके संबंध में कोर्ट में ट्रायल चल रहा है।