चिड़ावा, 18 मई: झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शनिवार को एक विशेष अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के दिशा-निर्देश में, वृताधिकारी विकास धिंधवाल और चिड़ावा थाना प्रभारी आशाराम के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने कस्बे के कैफे और होटलों की सघन जांच की। इस दौरान दो अलग-अलग कैफे से दो गैर-सायलान व्यक्तियों को अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कार्रवाई के अनुसार, बिग मार्केट क्षेत्र में स्थित ‘लव बाइट कैफे’ में दबिश के दौरान अशोक को आपत्तिजनक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया, जबकि ‘फ्रेंड्स कैफे’ जो डालमिया ग्राउंड के समीप स्थित है, वहां से विनोद सैनी को पकड़ा गया। दोनों व्यक्तियों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के समय दोनों स्थानों पर उनके साथ मौजूद महिलाओं से पूछताछ की गई और उन्हें सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में महिलाओं को संवेदनशीलता से हैंडल किया जा रहा है और उन्हें सुधार का अवसर दिया जा रहा है।
इस विशेष जांच दल में सीआई आशाराम गुर्जर, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल संजय, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल उर्मिला और वाहन चालक विकास शामिल रहे।
चिड़ावा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था और सामाजिक मर्यादाओं को बनाए रखा जा सके। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे ऐसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।