चिड़ावा : मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय चिड़ावा में आज एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्र नेता गणेश गुर्जर के नेतृत्व में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया। सावन के पवित्र महीने में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में छात्र नेता गणेश गुर्जर, रवी कुमार और सचिन कुमार ने स्वयं पौधे लगाए और सभी छात्रों से पौधों की देखभाल करने का संकल्प लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और हमें पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।
एसएफआई तहसील महासचिव सुमित सैनी सहित जतिन, योगेश, लोकेश, संजय, राहुल, पीयूष, राहुल, अंकित, सानू, सोनू आदि कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।