चिड़ावा: बार एसोसिएशन चुनाव 2025 में रोमांच तब चरम पर पहुंच गया जब अध्यक्ष पद के लिए कपिल चाहर और विजय गुरावा को बराबर वोट मिले। टॉस के जरिए अध्यक्ष चुनने का दुर्लभ फैसला हर किसी को चौंका गया। सोशल मीडिया पर भी यह अनोखा परिणाम तेज़ी से चर्चा का विषय बन गया।
टाई के बाद टॉस से हुआ फैसला, दोनों छह-छह माह संभालेंगे पद
चुनाव संचालन कमेटी के अध्यक्ष हिदायत हुसैन ने बताया कि अध्यक्ष पद पर कपिल चाहर, विजय गुरावा और अवधेश पचार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था। मतगणना में कपिल चाहर और विजय गुरावा को 35-35 वोट मिले, जबकि अवधेश पचार को 13 वोट प्राप्त हुए। बराबरी होने के बाद निर्वाचन कमेटी के सुझाव पर कपिल चाहर और विजय गुरावा ने सहमति जताई कि वे छह-छह माह का कार्यकाल बारी-बारी से संभालेंगे।

टॉस में विजय गुरावा ने जीत दर्ज की और अब वह 15 दिसंबर 2025 से 15 जून 2026 तक अध्यक्ष रहेंगे। इसके बाद 16 जून 2026 से 12 दिसंबर 2026 तक कपिल चाहर अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे।
सचिव पद पर गिरधारी सोनी की बड़ी जीत

मतगणना अधिकारी लोकेश शर्मा और खादिम हुसैन ने बताया कि सचिव पद के लिए हुए मुकाबले में गिरधारी सोनी को कुल 49 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी दीपक स्वामी को 34 वोट प्राप्त हुए। गिरधारी सोनी ने 15 वोटों के अंतर से स्पष्ट जीत दर्ज की। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से पूरी की गई।
चुनाव समिति सदस्य रॉबिन शर्मा और बबलू सैनी के अनुसार, सचिव पद की मतगणना सबसे महत्वपूर्ण चरणों में से एक रही, जिसे वकीलों ने उत्सुकता से देखा।
अन्य पदों पर निर्विरोध चुनाव, पुस्तकालय अध्यक्ष पद खाली
कोषाध्यक्ष पद के लिए रामनिवास, उपाध्यक्ष पद के लिए विकास खरडिया और सह सचिव पद के लिए निहाल सिंह महरिया ने नामांकन दाखिल किया था। इनके सामने कोई अन्य उम्मीदवार नहीं उतरा, जिसके चलते तीनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
हालांकि, पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिस कारण यह पद फिलहाल रिक्त रह गया।
चुनाव में दिखी पेशेवर एकजुटता और उत्साह
चिड़ावा बार एसोसिएशन चुनाव इस बार कई मायनों में विशेष रहा। अध्यक्ष पद के लिए टॉस आधारित फैसला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। वकीलों का उत्साह, पारदर्शिता, और शांतिपूर्ण प्रक्रिया इस चुनाव को यादगार बनाते हैं।




