चिड़ावा: बार एसोसिएशन चुनाव 2025-26 रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। नामांकन वापसी के बाद अध्यक्ष और सचिव पद पर टक्कर हाई-वोल्टेज हो गई है, जबकि तीन पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं। 12 दिसंबर को होने वाला मतदान अब और भी दिलचस्प होने वाला है।
चिड़ावा बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अब मुकाबले की स्थिति साफ हो चुकी है। चुनाव समिति सदस्य एडवोकेट मोहम्मद खादिम ने बताया कि छंटनी और नामांकन वापसी के बाद कोषाध्यक्ष पद पर रामनिवास, उपाध्यक्ष पद पर विकास खरडिया और सह-सचिव पद पर निहाल सिंह महरिया का निर्विरोध चयन सुनिश्चित हो गया है। इन पदों के लिए अब वोटिंग की जरूरत नहीं रहेगी।

सचिव पद पर गिरधारी लाल सोनी और दीपक स्वामी मैदान में बने हुए हैं। दोनों के बीच मुकाबला कड़ा माना जा रहा है और इसी कारण यह पद वोटिंग के जरिए तय होगा। वकीलों में इस सीट का चुनाव सबसे चर्चा में है।
इस बार चिड़ावा बार एसोसिएशन में सबसे ज्यादा नजरें अध्यक्ष पद की रेस पर हैं। अवधेश कुमार, विजय गुरावा और कपिल कुमार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया, जिससे यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। चुनावी माहौल दिन-ब-दिन और दिलचस्प होता जा रहा है।
मतदान तिथि: 12 दिसंबर 2025 (गुरुवार)
मतदान समय: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
मतगणना: शाम 4 बजे से उसी दिन
परिणाम: मतगणना पूर्ण होते ही घोषित किया जाएगा
चुनाव समिति ने सभी अधिवक्ताओं से शांतिपूर्वक मतदान करने और लोकतांत्रिक भागीदारी बढ़ाने की अपील की है




