अमित कुल्हरी और अनिल कुमार मान के बीच है अध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला
चिड़ावा में शुक्रवार, 8 दिसम्बर को बार एसोसिएशन के चुनाव होंगे। अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि अन्य सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिये गए हैं। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट अमित कुल्हरी और एडवोकेट अनिल कुमार मान के बीच सीधा मुकाबला है।
चुनाव कार्यसमिति के अध्यक्ष मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अन्तिम मतदाता सूची जारी की जा चुकी है, जिसमें अब कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। कुल 110 अधिवक्ता अध्यक्ष पद के लिए मतदान करेंगे।
अभिभाषक संघ के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद चुनाव प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद के अलावा 5 अन्य पदों के लिए 1-1 ही आवेदन किया गया था, जिसके बाद उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष और पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए पदाधिकारियों का निर्वाचन निर्विरोध घोषित कर दिया गया है।
ये पदाधिकारी हुए निर्विरोध निर्वाचित
- उपाध्यक्ष : एडवोकेट भीमसिंह सैनी
- सचिव : एडवोकेट अमित यादव
- सह सचिव : एडवोकेट अभिषेक महमिया
- कोषाध्यक्ष : एडवोकेट रोबिन शर्मा
- पुस्तकालय अध्यक्ष : एडवोकेट विकास कुमार
अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने वाले एडवोकेट जय सिंह कुल्हार ने अपना नामांकन बाद में वापस ले लिया था। इसके अलावा सचिव पद के लिए भी एडवोकेट गिरधारी लाल सोनी ने नामांकन वापस ले लिया था।
8 दिसम्बर को होगा मतदान, उसी दिन होगी मतगणना
मतदान 8 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जायेगा, जिसके बाद निर्वाचन समिति द्वारा प्रत्याशियों की मौजूदगी में मतगणना कर विजेता प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी। बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया में कपिल, रवि, नरेश और रामबीर का पूरा सहयोग भी चुनाव कार्य समिति को मिल रहा है।