घटना का विवरण: गत 15 दिसम्बर को शेरसिंह फोगाट की सूचना पर आरोपी अमित पुत्र हरिसिंह निवासी कुल्हहियो का बास को 22 नकली 500-500 के नोट चलाते पिलानी बाईपास चिड़ावा से गिरफ्तार किया गया था। चिड़ावा थाने मे इस बाबत मुकदमा दर्ज कर जांच की गई।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – पुलिस द्वारा आरोपी अमित से नकली नोटो के संम्बध में गहनता से पूछताछ की गई। जिस पर नकली नोट छापने की गैंग का पर्दाफाश करते हुये गैंग के मुख्य सरगना सहित 03 आरोपीगण को जयपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण ने अपनी पूछताछ में बताया कि गैंग के मुख्य सरगना शुभम जागिड़ पुत्र मुकेश जांगिड निवासी खुडानिया ने खुशी होटल चिड़ावा मे किराये का रूम लेकर गैंग को प्रिटिंग मशीन से नकली 100, 200 व 500 के नोट छापना सीखाया। आरोपी अमित को बाजार मे नोटों को चलाने का काम दिया गया। गैंग के दो अन्य सदस्य सुरेन्द्र कुमावत पुत्र बजरंग कुमावत निवासी जोधपुर व हिमाशु सोलंकी पुत्र हरिसिंह निवासी जोधपुर को मुख्य सरगना शुभम जांगिड द्वारा पूरी ट्रैनिंग दे जयपुर मे भेजा गया। जहां पर सुरेन्द्र कुमावत व हिमाशु सोलंकी ने अलग अलग किराये पर होटलो मे रूम लेकर नकली नोट छापे। गिरफ़्तार किए गए आरोपीगण से छापे गये नकली नोट व नकली नोट छापने के काम मे ली जाने वाली सामग्री बरामद की जानी अभी बाकी है।
गैंग का पर्दाफाश करने वाली टीम मे ये रहे शामिल
विनोद सामरिया थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा, राजपाल उप निरीक्षक पुलिस थाना चिड़ावा, औमप्रकाश सिंह, अमित सिहाग, जगदीप, अनिल,कपिल कुमार,सवाई सिंह, डीएसटी टीम झुन्झुनू से शेरसिंह फोगाट, दिनेश कुमार, सुरेन्द्र काजला, सुनिल कुमार, अंकित ओला, दिनेश कुमार, बुलेश कुमार, अमित मोटासरा