चिड़ावा, 17 जून 2024: पुलिस ने बुहाना थाने के एक हिस्ट्रीशीटर सोनू राजपूत उर्फ टकला को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। सोनू राजपूत पर बुहाना तथा चिड़ावा थानों में मारपीट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने सहित विभिन्न धाराओं में 11 मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम का गठन:
विकास धिंधवाल आर.पी.एस. वृताधिकारी, वृत चिडावा के सुपरविजन में विनोद सामरिया पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा के नेतृत्व में अवैध हथियार रखने वाले व बिक्री करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया था।
पहली गिरफ्तारी:
4 जून 2024 को शेरसिंह, प्रभारी जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू कैम्प चिड़ावा ने सूचना पर आरोपी सौरभ उर्फ बबलु शूटर पुत्र दयाराम, निवासी ओजटू पुलिस थाना चिड़ावा को अवैध हथियार देशी कट्टा व तीन जिन्दा कारतूस गिरफ्तार किया गया था।
दूसरी गिरफ्तारी:
सौरभ उर्फ बबलु शूटर से पूछताछ में पता चला कि उसने अवैध हथियार व जिन्दा कारतूस बुहाना के सोनू राजपूत उर्फ टकला से खरीदे थे। इस सूचना के आधार पर 16 जून 2024 को सोनू राजपूत उर्फ टकला को गिरफ्तार किया गया।
बरामद किए गए हथियार:
सोनू राजपूत उर्फ टकला से एक अवैध देशी कट्टा और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं।
आगे की कार्रवाई:
पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि सोनू राजपूत उर्फ टकला ने अवैध हथियार कहाँ से खरीदे थे और वह इन हथियारों को किसे बेचने वाला था।