चिड़ावा: मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत चिड़ावा पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 46 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। यह कार्रवाई 27 जुलाई को गिडानिया गांव में की गई, जहां पुलिस को देख तस्कर खेतों की ओर भाग गए। पुलिस ने मौके से एक बोलेरो वाहन और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
थानाधिकारी आशाराम गुर्जर और एजीटीएफ प्रभारी शशिकांत के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के दौरान गिडानिया गांव में एक बोलेरो को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने वाहन मोड़ते हुए खेतों की ओर दौड़ा दिया। वाहन सवार दोनों युवक वाहन छोड़कर बाजरे की फसल में फरार हो गए।
पुलिस ने जब्त बोलेरो (नंबर HR 48 E 5761) की जांच की तो उसमें रखे सफेद कट्टों से 46 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। मौके से मिले दो मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच का जिम्मा पुलिस थाना पिलानी के थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा को सौंपा गया है।
इस कार्रवाई में एजीटीएफ और चिड़ावा थाना पुलिस की संयुक्त टीम का योगदान रहा। प्रमुख भूमिका निभाने वालों में राजवीर सिंह, संदीप कुमार, महेंद्र कुमार, अमित कुमार, बाबूलाल, सुनील कुमार, पंकज कुमार, हरीश कुमार, सुरेश, योगेंद्र और अमित शामिल हैं।