चिड़ावा/पिलानी, 8 जुलाई: मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय चिड़ावा व पिलानी में आज कार्य आवंटन को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अपने अधिकारों के हनन के विरोध में काली पट्टी बांधकर राज्य सरकार द्वारा आदेश अपास्त करने का विरोध किया।
सीबीईओ ऑफिस के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने बताया कि तत्कालीन निदेशक द्वारा गठित समिति के सुझावों के आधार पर संस्थापक अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारीयों का कार्य विभाजन किया गया था। अतिरिक्त निदेशक प्रशासन की अध्यक्षता में तीन शिक्षा अधिकारी एक विशेषज्ञ लेखा अधिकारी नियम की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा प्रशासन सुधार विभाग वित्त विभाग एवं कार्य विभाग द्वारा इस संबंध में जारी नियमावली एवं परीपत्रों के अध्ययन के आधार पर कार्य विभाजन एवं आवंटन के निर्देश एवं सुझाव दिए गए थे। उसी के क्रम में विभाग ने आदेश जारी कर इसी अनुरूप अधीनस्थ कार्यालय में भी पालन सुनिश्चित करवाने के आदेश जारी कीये थे। इस आदेश को अपास्त करने के लिए शिक्षा ग्रुप-2 ने बिना परीक्षण किए शिक्षा निदेशक बीकानेर को आदेश वापस लेने को पत्र लिखा है, इस पत्र को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारियों में भारी रोष है।
शिक्षा ग्रुप-2 के आदेश को लेकर कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बाँधकर विरोध करने वाले मंत्रालयिक कर्मचारियों में प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार गोदारा व शेखर शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी शक्ति सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनूप सिंह, वरिष्ठ सहायक करमवीर थाकन व राजेश कुमार तथा कनिष्ठ सहायक सुषमा देवी शामिल थे ।

वहीं पिलानी में सीडीओ ऑफिस के प्रशासनिक अधिकारी सुभाष कुमार, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पवन कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार पारीक व अंजना शर्मा विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।