चिड़ावा, 26 फरवरी 2025: निकटवर्ती गांव पिचानवा में कल एक डॉक्टर के घर को चोरों ने निशाना बनाया था। चोर डॉक्टर के घर से दो लाख 20 हजार रुपए नगद व लगभग 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए थे। घटना दोपहर करीब तीन बजे की है।

घटना के समय डॉक्टर नवीन बराला का पूरा परिवार घर से बाहर था। बच्चे के स्कूल से घर पहुंचने पर चोरी की घटना का पता चला।
घर के बाहर व आंगन में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की हरकत कैद हो गई थी। फुटेज में तीन लोग सफेद अपाचे बाइक पर आते हैं और चोरी को अंजाम देकर चले जाते हैं।
पिचानवा में सीसीटीवी में दिख रहे तीनों संदिग्धों ने इससे पहले सिंघाना की रूकमा कॉलोनी के एक घर से भी लाखों रुपए के गहने व नकदी की चोरी कर लिए थे। यहां भी संदिग्ध सीसीटीवी में कैद हो गए। यहां लगे कैमरों में संदिग्धों के चहरे साफ नजर आ रहे हैं।
तीनों संदिग्ध यहां भी सफेद अपाचे बाइक से पहुंचे थे। चोरों ने मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे इस चोरी को अंजाम दिया, जिसकी रिपोर्ट सिंघाना थाने में दर्ज करवाई गई है।

पिचानवा के ग्रामीण लगातार हो रही चोरियों के विरोध स्वरूप चिड़ावा थाने पर धरना दे रहे हैं।