चिड़ावा, 3 सितम्बर 2024: जलदाय विभाग में आज उस वक्त हंगामा मच गया जब वार्ड नंबर 4,5,6 तथा 17 के महिला व पुरुषों ने पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन सुरु कर दिया। महिलाओं ने जलदाय विभाग पहुंच कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की व मटके फोड़ कर अपनी नाराज़गी जताई।
वार्ड वासियों का आरोप था कि पिछले 6 महीने से वें विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन वार्ड में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। वार्ड नंबर 4 में बोरवेल की मोटर दो महीने में 6 बार जल चुकी है, विभाग द्वारा मोटर ठीक करवा कर लगवाने के आधे घंटे बाद फिर जल जाती है। आरोप है कि विभाग मोटर जलनें के कारणों का अभी तक पता नहीं लगा पाया है।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारीयों ने वार्ड नंबर 6 में बोरवेल के वाल्व की चाबी अपने चहेतों को दे रखी है जो पांच पांच सौ रुपए ले कर रात के समय वाल्व खोल कर पानी भरवाते हैं।
वार्ड नंबर 17 में नायकों की गली की उंचाई अधिक होने से वहां जलदाय विभाग द्वारा सप्लाई किए जाने वाला पानी नही पहुंच पाता। ऐसे में वहां के वाशिंदों को दूसरी जगह से पीने का पानी अपने सर पर ढोकर लाना पड़ता है।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश बसवाला के नेतृत्व में जलदाय विभाग पहुंची महिलाओं ने अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। बसवाला ने एक्सईएन मदन लाल मीना से फोन पर बात कर अपने वार्ड की समस्या से अवगत करवाया।
जलदाय विभाग में लगभग डेढ़ घंटे चले विरोध प्रदर्शन के बाद सहायक अभियंता अशोक पलसानिया ने एक दिन में समस्या के हल का आश्वासन दिया।
विडियो देखें…
ये रहे शामिल
विरोध प्रदर्शन करने वालों में पुरुषोत्तम, निरंजन नायक, हरिराम नायक, बुधराम नायक, विनोद सोलंकी, रामू, राधेश्याम सोलंकी, रामचंद्र बसवाला, आत्माराम बुंदेला, लियाकत, राजेंद्र सोलंकी, दीलिप जुलाहा, रामस्वरूप मेघवाल, राजेंद्र बसवाला, मदनलाल, शकील मोहम्मद, रहीसा बानो, बलकेश, विमला,सबीना, मुन्नी, विक्की, संतोष, मनीषा, मिश्री देवी व माया सहित अन्य लोग शामिल थे।