चिड़ावा: सीकर से लोहारू सेक्शन निरीक्षण के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) रवि जैन गुरुवार शाम को चिड़ावा रेलवे स्टेशन पहुंचे।
चिड़ावा रेलवे स्टेशन पर डीआरएम ने यात्री सुविधाओं व ज़रुरतों का जायजा लिया। इस दौरान चिड़ावा रेलवे स्टेशन अधीक्षक आजाद सिंह ने उन्हें संबंधित सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी।
डीआरएम रवि जैन ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि रेलवे प्लैटफॉर्म की उंचाई बढ़ाने, प्लेटफार्म सेल्टर बढ़ाने तथा कोच गाइडेंस सिस्टम व अन्य सुविधाएं जो भी सीकर लोहारू सेक्शन में बाकी है वो सभी कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। जल्द ही इन सुविधाओं को लेकर कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
इस दौरान स्टेशन अधीक्षक प्रदीप स्वामी, सीबीएस देवीलाल, ईएसएम कन्हैयानंद, एमएसएफ सत्यनारायण पूनिया, ईएसएम असिस्टेंट दीपक कुमार, ट्रैफिक खलासी नरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।





