चिड़ावा, झुंझुनू: राष्ट्रीय खिलाड़ी अरुण कुमार की अध्यक्षता में परमहंस दिव्यांग सेवा समिति चिड़ावा, जिला झुन्झुनू की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नेशनल व्हीलचेयर रग्बी गेम के नियमों पर चर्चा की गई और राजस्थान रग्बी टीम में झुंझुनू के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में संस्थान अध्यक्ष होशियार सिंह, सचिव बिट्टू राज, पंकज, अशोक बसेरा, बाबू लाल, रणजीत, नलिन, निखिल, विमल योगी, हिमांशु, आजाद वर्मा आदि मौजूद थे।
यह निर्णय लिया गया कि रग्बी फेडरेशन ऑफ राजस्थान के सचिव से मिलकर जगह निर्धारित कर 15 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
यह प्रशिक्षण शिविर झुंझुनू के व्हीलचेयर रग्बी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा।