चिड़ावा: शहर की पंचायत समिति के सामने न्यू फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में अष्टमी के दिन माता महागौरी को छप्पन भोग लगाया गया और महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित “आरती की थाली सजाओ” प्रतियोगिता में ज्योति पंवार ने प्रथम स्थान और दिव्या पंवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी, राजेश जुगाड़ और बनवारी लाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। उन्होंने हाथ की कलाकारी से सजाई गई थालियों को विजेता घोषित किया।
विजेताओं को पूर्व पार्षद मधु रवि शर्मा, मंजू शर्मा, कमलेश पवार और सुमन तिवारी ने पुरस्कृत किया। महोत्सव के दौरान बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं, गेम्स और डांडिया का भी आयोजन किया गया। इन प्रतिभागियों को वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, अंतरराष्ट्रीय लेखक और पत्रकार डॉ. शंभू पवार और रिटायर्ड पोस्टमास्टर महेश भाटी ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद रविकांत शर्मा, अपूर्वा शर्मा, विजय पवार, आचार्य धर्मेंद्र तिवारी, सुरेश बराला, सुभाष पवार, रणजीत तिवारी, संजय शर्मा, हरीश वर्मा, राकेश जांगिड़, शिवम पवार, मनोज शर्मा, संदीप पवार, साहिल, यश वर्मा, अशोक शर्मा, युग शर्मा, गगन- ऋषिराज पवार, नितेश मावंडिया, निखिल, विशाल वर्मा, शुभम शर्मा, विकास चनानिया, पंकज पवार, हरीश वर्मा, अंकित शर्मा, विनीत शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।