चिड़ावा नगर पालिका वार्ड नंबर 22 के उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को अंकित भगेरिया ने उपखंड कार्यालय पहुंच कर वार्ड नंबर 22 के उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
30 जून को होगा मतदान
एसडीएम बृजेश गुप्ता ने बताया कि वार्ड 22 के पार्षद के रिक्त पद पर उपचुनाव 30 जून को होगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून को दोपहर 3 बजे तक है। 21 जून को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है। 22 जून को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। मतदान 30 जून को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना 1 जुलाई को सुबह 9 से शुरू होगी।
नामांकन से पहले किए कल्याण प्रभु व पंडित गणेश नारायण के दर्शन
नामांकन दाखिल करने से पहले अंकित भगेरिया ने कल्याण प्रभु के दर्शन किए तत्पश्चात मुख्य बाजार स्थित पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा साधना स्थल पर बाबा के दर्शन किए व धोक लगाकर अपने समर्थकों के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचे।
उपस्थित लोग
नामांकन दाखिल के समय भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ललित भगेरिया, सरपंच प्रतिनिधि अनूप नेहरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबूलाल जांगिड़, पूर्व पार्षद कैप्टन शंकर लाल, महेंद्र कुमावत, पार्षद शशिकांत चेजारा, सत्येंद्र कौशिक, श्याम सुंदर शर्मा, संजय रोहिल्ला, अशोक अग्रवाल, संदीप फतेहपुरिया, प्रशांत अग्रवाल, विशाल मोदी और राकेश सराफ मौजूद रहे।