चिड़ावा, 23 अप्रैल 2025: क्षेत्र के देवरोड स्थित 33/11 केवी पावर स्टेशन पर प्रस्तावित मरम्मत कार्य के चलते 24 और 25 अप्रैल को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान तीन घंटे तक बिजली नहीं रहेगी।

विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता नवनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्य आवश्यक तकनीकी सुधार और सप्लाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
रखरखाव के कारण देवरोड पावर स्टेशन से जुड़े ग्राम—देवरोड, घंडावा, भोबिया, ब्राह्मणों की ढाणी और श्योराणा की ढाणी—इस कटौती से प्रभावित होंगे।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित कटौती समय को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां पूर्व में कर लें ताकि दैनिक कार्यों में कोई बाधा न आए। साथ ही यह भी कहा गया है कि मरम्मत कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

बिजली विभाग द्वारा इस रखरखाव को क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को अधिक स्थायी और सुचारु बनाने की दिशा में एक अहम कदम बताया गया है।