चिड़ावा, 27 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में गहरा रोष व्याप्त है। इसी क्रम में चिड़ावा में सर्व हिन्दू समाज और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार कमलदीप पूनिया और नायब तहसीलदार बलबीर कुलहरी को सौंपा। इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई और देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने की पुरजोर मांग की गई।

आतंकी हमले की कड़ी निंदा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
ज्ञापन में हालिया आतंकी घटना को ‘कायरतापूर्ण’ और ‘अमानवीय’ बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की गई। ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधियों ने कहा कि इस प्रकार के हमले न केवल निर्दोष नागरिकों की जान को खतरे में डालते हैं, बल्कि देश की अखंडता, शांति और संप्रभुता पर भी सीधा आघात करते हैं। ऐसे हमलों से समाज में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा होता है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता।
ज्ञापन में प्रमुख मांगें:
1. दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई:
ज्ञापन में हमले के पीछे शामिल आतंकियों की त्वरित पहचान कर उनके खिलाफ कठोर और शीघ्र कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।
2. सुरक्षा व्यवस्था में सुदृढ़ता:
जम्मू-कश्मीर सहित सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा प्रबंधन को और अधिक मजबूत किए जाने पर जोर दिया गया ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
3. आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक नीति:
प्रतिनिधियों ने देश में आतंकवाद के समूल नाश हेतु एक ठोस, व्यापक और निर्णायक नीति बनाने की मांग की। साथ ही पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की भी आवश्यकता जताई गई ताकि वह भविष्य में ऐसी गतिविधियों से बाज आए।
4. पीड़ित परिवारों को सहायता:
ज्ञापन में इस हमले से प्रभावित परिवारों को त्वरित आर्थिक मदद, चिकित्सा सुविधाएं और मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख लोग रहे उपस्थित
ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गिरधर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पवन शर्मा नवहाल, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष मोहित तांडयत, निखिल मावंडिया, मुकेश खंडेलवाल, अमित सैनी गोलू, धर्मेंद्र चेजारा, लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट प्रभारी रजनीकांत मिश्रा, अमित चोटियां, यमन वर्मा, गौरव शर्मा, विनोद सैनी, नितेश वर्मा, रामचंद्र शर्मा, आशु स्वामी, बाबूलाल सैनी, संदीप जोशी, आशीष जांगिड़ लालजी, सज्जन गोदारा, नितिन भारद्वाज, तनुज शर्मा और समीर शेखावत सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।