चिड़ावा: शहर के गोशाला रोड़ स्थित जैन मंदिर में हुई चांदी के छत्र चोरी की सनसनीखेज घटना में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। मंदिर में दर्शन के बहाने आई महिला CCTV कैमरों में कैद हुई थी और अब पुलिस ने उसे ट्रेस कर लिया है। जयपुर निवासी यह महिला इससे पहले भी मंदिर में चोरी के मामले में जेल जा चुकी है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
चिड़ावा जैन मंदिर में हुई चोरी की जांच में पुलिस सूत्रों ने प्राथमिक तौर पर पुष्टि की है कि आरोपित महिला जयपुर की निवासी है। जानकारी सामने आई है कि इस महिला पर जयपुर के एक मंदिर में चोरी का पुराना मामला भी दर्ज है और इस संबंध में वह जेल भी जा चुकी है। परिवार के साथ विवाद और घुमंतू प्रवृत्ति के कारण यह महिला लगातार इधर-उधर घूमती रहती है, जिससे पुलिस को उसकी लोकेशन ट्रेस करने में समय लग रहा है।
घटना के दौरान महिला ने चतुराई से मंदिर संरक्षक नितिन जैन को बातों में उलझा लिया। उसने मंदिर में पहुंचकर पहले दर्शन किए और फिर नितिन से चाय पीने की इच्छा जताई। नितिन, उसकी बातों में आकर घर से चाय लेने चले गए और इसी दौरान महिला ने मौका पाकर छह चांदी के छत्र मूर्तियों से तोड़कर अपनी थैली में रख लिए।
घटना में चोरी किए गए छह चांदी के छत्रों का कुल वजन लगभग आधा किलो बताया जा रहा है। चोरी को अंजाम देने के बाद महिला ने मंदिर का दरवाजा बंद किया, लाइट बंद की और आराम से बाहर निकल गई। जब नितिन वापस लौटे और मंदिर संभाला तो उन्हें मूर्तियों पर लगे छत्र गायब मिले, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
चोरी की यह वारदात स्पष्ट रूप से CCTV फुटेज में दिखाई दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने फुटेज को तकनीकी तरीके से जांचा। फुटेज के आधार पर महिला की पहचान पता लगाया गया। हालांकि गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार जल्द ही इस मामले का पूरा खुलासा हो सकता है।





