चिड़ावा क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है। इस बार चोरों ने बिजली विभाग को निशाना बनाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत चार दिनों में अलग-अलग जगहों से सिंगल फेज की छह डीपी के तार और तेल चोरी करने को घटना सामने आई है।
चोरों ने अरड़ावता रोड़ पर दो खंभो के बीच तकरीबन 5 मीटर तार भी उतार लिया। इसके अलावा सेहीकलां जीएसएस के पास स्थित जोहड़ से दो डीपी के तार व तेल, श्रीधर यूनिवर्सिटी के सामने खेतों से एक डीपी का तार व तेल, झुंझुनूं रोड़ स्थित टीवीएस एजेंसी के पास अलग-अलग जगहों से 2 डीपी के तार व तेल, सही रोड़ पर एक डीपी से तार व तेल चोरी करना सामने आया है।
चोरी की इन घटनाओं के बाद विद्युत विभाग सतर्क हुआ है। और अपने रात्रिकालीन कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है।