चिड़ावा: स्वच्छ भारत अभियान और कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत चिड़ावा कॉलेज चिड़ावा में दो बड़े कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें एनसीसी कैडेट्स की रैली और एनएसएस द्वारा अहिंसा व लोकतंत्र की शपथ ने विद्यार्थियों में समाजिक जिम्मेदारी की नई चेतना जगाई। सोमानी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित इस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रमों ने स्वच्छता, राष्ट्रीय एकता, युवा नेतृत्व और जनजागरूकता को मजबूत संदेश दिया।
स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चिड़ावा कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने आज स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। प्राचार्य डॉ ऋचा कुलश्रेष्ठ ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर मुख्य बाजार, विवेकानंद चौक, उपखंड कार्यालय और सेखसरिया कॉलेज होते हुए पुनः कॉलेज पहुंची। रैली के दौरान स्वच्छता को लेकर नारे लगाए गए और लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया गया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर जोर दिया।
चिड़ावा कॉलेज में कार्यरत एनएसएस की दोनों इकाइयों द्वारा कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत विशेष शपथ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। व्याख्याता कुलदीप भगत ने विद्यार्थियों को अहिंसा, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर व्याख्याता इतिका जांगिड़, नवनीत शर्मा, अभिषेक सैनी और दिनेश चौधरी मौजूद रहे, जिन्होंने छात्रों को सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नैतिक मूल्यों, लोकतांत्रिक सोच और भाईचारे की भावना को मजबूत करना रहा।
दोनों कार्यक्रमों—स्वच्छ भारत रैली और एनएसएस शपथ—ने छात्रों के भीतर स्वच्छता, राष्ट्रएकता, लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक जिम्मेदारियों के प्रति नई ऊर्जा भरी। यह आयोजन युवाओं को नेतृत्व, अनुशासन और सामाजिक भागीदारी के महत्व का वास्तविक अनुभव करवाने वाले साबित हुए।




