चिड़ावा नगरपालिका के वार्ड न. 35 में भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने नवनिर्मित बोरिंग कुएं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वार्डवासियों ने दहिया का माला पहनाकर स्वागत किया।
दहिया ने कहा कि इस बोरिंग कुएं से 3 वार्डों – वार्ड न. 23, 30 और 35 में पेयजल की आपूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल में पानी की कमी नहीं होगी और क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
दहिया ने कहा कि पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली और शिक्षा सहित अन्य बिंदुओं को प्राथमिकता से लिया जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद राजेंद्र कोच, बाबूलाल वर्मा, गौतम पलडिया, मनजीत चौधरी, शेरसिंह झाझडिया, सतपाल झाझडिया, संपत देवी, जयसिंह नूनियां, कृष्णा नायक, मोहनलाल नायक, सुनील सैनी, सुनील गुर्जर, करणसिंह झाझडिया, योगेश गुर्जर, विक्रम गुर्जर, संदीप गिरधर, राजू गिरधर, नरेंद्र गिरधर, कपिल कोठारी, बिमला देवी, सांती देवी, वेदकोर देवी, सवीता शर्मा और ऊषा देवी सहित वार्डवासी मौजूद रहे।