चिड़ावा: रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रहने वाले भारतीय नौसेना के भूतपूर्व सैनिक विनोद दाधिच ने जयपुर वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन 2025 में 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर शानदार प्रदर्शन किया। हजारों अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों के बीच लगातार दूसरी हाफ मैराथन फिनिश कर उन्होंने सिद्ध किया कि फिटनेस और जज़्बा हो तो उम्र सिर्फ एक संख्या है। उनकी यह उपलब्धि झुंझुनूं जिला और राजस्थान के लिए गर्व का क्षण बनी।
पिंक सिटी हाफ मैराथन में फिनिश लाइन पार करते हुए विनोद दाधिच ने कहा कि उनकी यह सफलता नियमित अभ्यास और अनुशासन का परिणाम है। इससे पहले उदयपुर आयोजित हाफ मैराथन में भी वे 21 किमी दूरी प्रभावशाली समय में पूरी कर चुके हैं। लगातार दूसरी बार हाफ मैराथन पूरी करना उनके फिटनेस लेवल का प्रमाण है।
दाधिच बताते हैं कि नौसेना में सीखे नियम आज भी जीवन का हिस्सा हैं। उनका मानना है कि संतुलित जीवनशैली, सकारात्मक सोच और नियमित व्यायाम किसी भी उम्र में बड़े लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करते हैं। उनका कहना है — “देश सेवा के बाद अब मेरी प्राथमिकता स्वस्थ भारत का संदेश फैलाना है।”
भूतपूर्व सैनिक विनोद दाधिच ने युवाओं से आग्रह किया कि मोबाइल और गैजेट्स पर समय व्यर्थ न कर खेल मैदानों में जाएं। उन्होंने कहा कि “खेल हमें शारीरिक ही नहीं, मानसिक रूप से भी मजबूत बनाते हैं।” उनकी यह सोच युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है कि फिटनेस अपनाकर जीवन में नया मुकाम पाया जा सकता है।




