चिड़ावा: पास के गांव श्योपुरा में सुभाष चंद्र बेनीवाल के पुत्र इंजीनियर अंकित की शादी चिड़ावा निवासी रौनक के साथ संपन्न हुई। शादी की चर्चा पूरे इलाके में तब बढ़ी जब अंकित की मां सुनीता देवी ने बहू रौनक को मुंह दिखाई की रस्म में ऑल्टो कार भेंट की। इस खास पल ने शादी समारोह को यादगार बना दिया और सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से वायरल हो रही है।
श्योपुरा में संपन्न हुई इस शादी समारोह में खुशी का माहौल देखने को मिला। जब सुनीता देवी ने अपनी बहू रौनक को मुंह दिखाई के रूप में ऑल्टो कार की चाबी सौंपी, तो सभी उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ इस अनोखी भेंट का स्वागत किया। शादी के बाद यह पल परिवार और गांव दोनों के लिए चर्चा का विषय बन गया।
समारोह में रौनक की दादी सास महेंद्रो देवी, ताई सास किरण देवी, मौसी सास मनेश देवी सहित अनेक ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं। सभी ने नई नवेली दुल्हन को आशीर्वाद दिया और परंपरागत रस्मों के साथ शादी की रस्में निभाईं। पारिवारिक एकता और सौहार्द का यह उदाहरण ग्रामीण समाज में सकारात्मक संदेश देता है।
श्योपुरा गांव में हुई इस शादी की चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है। लोगों का कहना है कि सुनीता देवी द्वारा बहू को कार देने का कदम प्रेम और सम्मान की मिसाल है। शादी समारोह के दौरान परिवार और रिश्तेदारों में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।





