चिड़ावा: कस्बे के चौरासिया मंदिर परिसर में रविवार को माता पार्वती के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भक्तिमय आयोजन किया गया। पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल रहा, जहां भक्तों ने देवी पार्वती के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। इस अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत पार्वती जन्मदिन के प्रतीकस्वरूप केक काटने से हुई।
कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल की संयोजक पूनम चौरासिया के मार्गदर्शन में हुआ, जिनके नेतृत्व में उपस्थित महिलाओं ने पारंपरिक मंगल गीतों की सामूहिक प्रस्तुति दी। इसके बाद भजन-कीर्तन का दौर प्रारंभ हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। श्रद्धालुओं की भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी अधिक प्रभावशाली बना दिया।
धार्मिक आयोजन के अंत में शिव-पार्वती के विवाह की प्रतीकात्मक झांकी प्रस्तुत की गई, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। यह झांकी आयोजन की विशेष झलक रही, जिसने उत्सव को और भी गरिमामय बना दिया।
पूजा-अर्चना की सभी विधियों को महंत विनोद चौरासिया की देखरेख में सम्पन्न किया गया। आयोजन में कृपा योगी, शशि जोशी, किरण पुजारी, सुनीता और राजकुमार तिवाड़ी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।