चिड़ावा: कस्बे में धार्मिक आस्था और भक्ति का अनूठा संगम तब देखने को मिला जब सोमवार की शाम केडिया वृंदावन फॉर्म हाउस पर राम अमृतवाणी पाठ का दिव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में चिड़ावा शहर और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में भक्त पहुंचे और राम भक्ति में डूब गए। यह कार्यक्रम आगामी 11 दिसंबर को होने वाले मुख्य आयोजन के प्रति उत्साह बढ़ाने वाला साबित हुआ।
राम अमृतवाणी पाठ की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें विनय केडिया, प्रेम केडिया और कुसुम केडिया ने पूजा-अर्चना कर मंगल पाठ का शुभारंभ किया। केडिया परिवार ने बताया कि राम अमृतवाणी पाठ से मन को शांति व सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और वे चाहते हैं कि अधिक से अधिक भक्त इस आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बनें।

कार्यक्रम में राजकुमार, गोपीराम सुंघा, मूलचंद नहरड़िया, शुभकरण बजाज, अशोक तंवर, ओमप्रकाश जालिंद्रा, ताराचंद वर्मा, शिवकुमार योगी, राकेश शर्मा, वंश तथा पवन पांडे सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे और राम नाम की धुन में झूमते दिखाई दिए।
महिला शक्ति की भागीदारी भी कार्यक्रम में कम नहीं थी। शकुंतला बाई, कुसुम केडिया, प्रतिभा बाई, अनिता शर्मा, बबिता जिसपाल, सुशीला बाई, शिक्षा बजाज, सुमन जांगिड़, रिशु मेहमिया, कविता जोशी, अनुराधा शर्मा, सुनीता चौधरी, उषा टेलर, ललिता टेलर, अन्नू तंवर, सुमित्रा टेलर, प्रेम गोदारा, सुमन शर्मा, सुमन कटेवा और अंबिका शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और भक्ति स्वरूप में राम नाम गुनगुनाया।
केडिया परिवार ने सभी भक्तों से 11 दिसंबर को होने वाले विशेष आयोजन में बड़े उत्साह के साथ पधारने का आग्रह किया, जिसको लेकर श्रद्धालुओं में पहले से ही उत्सुकता देखने को मिल रही है।




