राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सरसंघ चालक रहे माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर की जयंती पर आज चिड़ावा के आरडीएम हॉस्पिटल एवम डायग्नोस्टिक सेंटर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. सुमेर सिंह धनखड़ की प्रेरणा से हॉस्पिटल के संचालक डॉ. मनीष धनखड़ द्वारा इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बिलासपुर छत्तीसगढ़ के कट्टर हिंदू नेता डाॅ. मनीष राय (निदेशक, माधव नेत्रालय नागपुर), राष्ट्रीय संयोजक , हिंदू समर्थ भारत एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री दुर्घटनामुक्त भारत मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर के उद्घाटन समारोह में सामाजिक सरोकारों से जुड़े उत्कृष्ट कार्यों के लिए सक्रिय विभूतियों को सम्मानित भी किया गया।
समारोह को डॉ. मनीष राय, कमलेश तेतरवाल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी विप्लव न्योला, आरएसएस के संदीप शर्मा, पूर्व चेयरमैन सुभाष शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा ने सम्बोधित किया। डॉ. मनीष धनखड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संघ के जिला संपर्क प्रमुख कर सलाहकार महेंद्र यादव द्वारा किया गया।
आरडीएम हॉस्पिटल एवम डायग्नोस्टिक सेंटर में आयोजित चिकित्सा शिविर में कई मरीजों को नि:शुल्क परामर्श व दवा वितरण किया गया।