अलवर/चिड़ावा, 01 अगस्त: 26, 27 और 28 जुलाई को अलवर के परशुराम इंडोर हाल में आयोजित प्रथम सरिस्का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चिड़ावा की एनएसआर स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। एकेडमी के 11 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और कुल 11 पदक जीतकर एकेडमी और जिले का नाम रोशन किया।
खिलाड़ियों ने जीते 3 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य पदक
एकेडमी के रोहिताश्व सिहाग, ऋषभ शर्मा और वेदांशी चौधरी ने स्वर्ण पदक जीते। वहीं, आरव महमिया, आदित्य लांबा और अंशिका भगासरा ने रजत पदक हासिल किए। रोहन लांबा, मितांष, हर्ष कौठारी, फरहान और ऋषिका ने कांस्य पदक जीतकर एकेडमी के पदक ताल में चार चांद लगा दिए।
खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत
चिड़ावा लौटने पर एकेडमी के संचालक नितिन सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों का फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। खिलाड़ियों की इस शानदार जीत पर राजेश जांगिड़, विवेक मित्तल, अशोक महारानिया, रजनीश सोलंकी, रवि झाझडिया सहित कई अन्य लोगों ने बधाई दी।
एनएसआर स्पोर्ट्स एकेडमी का शानदार प्रदर्शन
एनएसआर स्पोर्ट्स एकेडमी के इस शानदार प्रदर्शन से यह साबित हो गया है कि चिड़ावा के युवा खिलाड़ी राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं। एकेडमी के संचालक नितिन सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों की इस सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और समर्पण को दिया।