चिड़ावा: समाजसेवी व शिक्षिका अनिता पुनिया को आइकॉनिक एजुकेशन अवॉर्ड 2025 में सम्मानित किया गया, जहां उनके द्वारा झुग्गी-बस्तियों और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। जयपुर में आयोजित इस समारोह में देशभर के शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह सम्मान चिड़ावा के लिए गर्व का क्षण बना।
जयपुर के वैशाली नगर स्थित रजवाड़ा पैलेस में आयोजित आइकॉनिक एजुकेशन अवॉर्ड्स 2025 में सरला पाठशाला चिड़ावा की संचालिका अनिता पुनिया को शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके निरंतर योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम देशभर के शिक्षाविदों, समाजसेवियों और सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
अनिता पुनिया वर्षों से ऐसे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रही हैं जो झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं, गरीबी के कारण भिक्षावृत्ति करने को मजबूर होते हैं या स्कूलों से दूर रह जाते हैं। उनका उद्देश्य है कि बेसहारा और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे पढ़ाई और संस्कारों से जुड़े रहें और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। उनकी पहल से अब तक कई बच्चे नियमित रूप से कक्षाओं में भाग लेने लगे हैं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं, जिससे स्थानीय समुदाय में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश पंचोली पहुंचे। इस अवसर पर सोनी टीवी के अभिनेता जुनेद हुसैन खान और वरुण सुरी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों कलाकारों ने मंच से समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की सकारात्मक पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास समाज में बदलाव की दिशा तय करते हैं।
आयोजन समिति ने बताया कि अनिता पुनिया को यह सम्मान उनके निरंतर सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। स्थानीय संगठनों, अभिभावकों और चिड़ावा के लोगों ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है और इसे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय माना है।




