चिड़ावा। शहर की हृदयस्थली विवेकानन्द चौक में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त शाम को मौन धारण कर शहीदों को नमन किया जाएगा। वहीं शहीदों के सम्मान में एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम को लेकर आयोजक श्री विवेकानन्द मित्र परिषद की ओर से निमंत्रण पत्र वितरण की शुरुआत नगर सेठ के रूप में प्रसिद्ध कल्याण राय मंदिर और विवेकानंद चौक स्थित केवलदास रघुनाथ मंदिर से की गई। सबसे पहले कल्याण राय मंदिर महंत हीरालाल पुजारी के माध्यम से भगवान कल्याण राय और लाडली जी को निमंत्रण दिया गया। इसके बाद केवालदास मंदिर में रघुनाथ जी को निमंत्रण दिया गया। मंदिर महंत ने सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान परिषद संरक्षक रोहिताश्व महला, संजय दाधीच, जगत सिंह महला, महेश शर्मा धन्ना, कुलदीप भगेरिया, पवन टेलर लाला, अमर सिंह कोकचा सहित परिषद सदस्य मौजूद रहे।
परिषद के संरक्षक मनोज मान और संजय नूनिया ने बताया कि 14 अगस्त को सवा छह बजे राष्ट्रगान होगा। इसके बाद मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन खेतड़ी के संत प्रशान्तानंद महाराज होंगे।
परिषद के संदीप फतेहपुरिया और मनोज जसरापुरिया ने बताया कि शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक होने वाले एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में देश भक्ति, शिव भक्ति और राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुति विद्यार्थी देंगे।
परिषद के रमेश सूर्यवंशी और राजू मराठा ने बताया कि कार्यक्रम में चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता, डीएसपी विकास धींधवाल, पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी, सीआई विनोद सामरिया, सीबीईओ कैलाशचंद्र शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी बतौर अतिथि शामिल होंगे।