चिड़ावा: चिकित्सा विभाग ने चिड़ावा स्थित राजकीय उप जिला अस्पताल में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के पद पर नई नियुक्ति की है। जारी आदेश के अनुसार, पूर्व पीएमओ डॉ सुमनलता कटेवा को हटाकर उनकी जगह डॉ नितेश जांगिड़ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आदेश मिलते ही डॉ नितेश जांगिड़ ने सोमवार शाम को पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान अस्पताल स्टाफ व नगर के गणमान्य नागरिकों ने उनका स्वागत किया। लोगों ने उन्हें पुष्पमालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
कार्यभार ग्रहण समारोह में चिकित्सा और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी कई हस्तियां उपस्थित रहीं। शुभकामनाएं देने वालों में राकेश पाटनवाला, पार्षद रजनीकांत मान, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, डॉ नेहा सुथार, डॉ संदीप जांगिड़, कैलाश मेघवाल, डॉ मनोज जानू, डॉ जयप्रकाश धायल, गंगाधर सैनी, डॉ शंभू पंवार और अमरसिंह तंवर शामिल रहे।
नव नियुक्त पीएमओ डॉ जांगिड़ को लेकर स्थानीय लोगों में सकारात्मक माहौल है। नागरिकों को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं में सुधार होगा। अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए अस्पताल व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की इच्छा जताई।