चिड़ावा, 12 जुलाई 2024: कस्बे में फैली गंदगी और नगरपालिका की अनदेखी से परेशान होकर, अम्बेडकर शिक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने आज वार्ड 5 के जुलाहा बस्ती में सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया। इस अभियान का नेतृत्व वार्ड पार्षद बाबूलाल सोलंकी ने किया।
समिति के सचिव सीताराम पंवार ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने घरों के सामने गंदगी न फैलाएं और शहर को साफ रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि सफाई केवल नगरपालिका की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का दायित्व है।
पंवार ने आगे कहा कि यदि हर कोई सप्ताह में एक दिन भी श्रमदान करे तो शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से अपने घरों के सामने सफाई करें और कूड़े-कचरे के ढेर न होने दें।
श्रमदान अभियान में दलिप कुमार ने नालियों की सफाई की, तो गुलाब सिंह और रामनिवास वर्मा ने सड़क की मिट्टी को इकट्ठा कर उठाया। वहीं, वार्ड पार्षद सोलंकी ने झाड़ू लगाकर सफाई में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर लालचंद जुलाहा, सुरेन्द्र सोलंकी, ग्यारसीलाल सहित कई लोग उपस्थित थे।