चिड़ावा, 20 जुलाई: बाइपास पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में झुंझुनूं के ताल निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद हुसैन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चलते समय बाइक की चेन निकलने से संतुलन बिगड़ गया और वह सिर के बल गिर पड़ा। सिर में गंभीर चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद हुसैन रविवार रात अपने ससुराल क्षेत्र पिलानी के पास नूंद गांव में किसी रिश्तेदार को छोड़ने के बाद झुंझुनूं लौट रहा था। रात करीब 9:30 बजे चिड़ावा बाइपास स्थित मेला ग्राउंड के पास उसकी बाइक अचानक असंतुलित होकर गिर गई। मौके पर पहुंचे कैम्पर गाड़ी में सवार कुछ युवकों ने मोहम्मद हुसैन को घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा देखा और तुरंत चिड़ावा के उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक नितेश जांगिड़ ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सीआई आशाराम गुर्जर और एएसआई कैलाश कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बाइक पर किसी भी वाहन की टक्कर के निशान नहीं मिले और न ही उसका कोई हिस्सा टूटा हुआ था। हालांकि मोटरसाइकिल की चेन निकली हुई मिली, जिससे पुलिस को आशंका है कि चेन निकलने से ही बाइक असंतुलित होकर गिर गई और हादसा हुआ।
हादसे की जगह काफी सुनसान थी, जिसके कारण किसी को तत्काल दुर्घटना की भनक नहीं लगी। मृतक का शव चिड़ावा उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां सोमवार सुबह परिजनों की सहमति से पोस्टमार्टम कर शव सौंप दिया गया।
मोहम्मद हुसैन झुंझुनूं में ताल का रहने वाला था और रंग-रोगन का काम करता था। वह विवाहित था और उसके परिवार में 16 साल का बेटा और 11 साल की बेटी है।