चनाना: बजट में चनाना को तहसील नहीं बनाए जाने पर क्षेत्र में भारी आक्रोश है। आज शनिवार को इस मांग के समर्थन में सभी निजी शिक्षण संस्थान बंद रहे और किसी भी प्रकार का शिक्षण कार्य नहीं हुआ।
स्वैच्छिक बाजार बंद:
शुक्रवार को चनाना में सफल स्वैच्छिक बाजार बंद रहा। इस दौरान आयोजित सभा में भाजपा नेता बबलू चौधरी ने ग्रामीणों और संघर्ष समिति को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने 11 सदस्यों के एक शिष्टमंडल को इस विषय पर मुख्यमंत्री से मिलकर वार्ता करवाने का भी आश्वासन दिया। शनिवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का समय मांगा गया है।
कांग्रेस का समर्थन:
कांग्रेस नेता मोहर सिंह सोलाना ने भी अपने संबोधन में कहा कि वे सरकार में विपक्ष में होने के बावजूद इस वाजिब मांग के लिए पार्टी लाइन से हटकर विधायकों के माध्यम से जनता के हक की आवाज विधानसभा में उठाने का आश्वासन देते हैं। उन्होंने बताया कि चनाना की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए तहसील बनना आवश्यक है।
जन जागृति रैली:
तहसील बनाए जाने की मांग के समर्थन में सोमवार को सुबह निजी शिक्षण संस्थानों की ओर से जन जागृति रैली निकाली जाएगी।
यह खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। लोग तहसील की मांग को लेकर एकजुट होकर आवाज उठा रहे हैं।