चनाना: चनाना को तहसील बनाने की मांग को लेकर जारी धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। धरने में अब व्यापारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।
सोमवार को बड़ी सभा
चनाना व्यापार मंडल के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है कि सोमवार, 5 अगस्त को 11:15 बजे चनाना में एक बड़ी सभा आयोजित की जाएगी। इस सभा में आसपास के ग्रामवासी, व्यापारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। सभा में चनाना को तहसील बनाने की मांग को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।
व्यापारियों ने दिया समर्थन
व्यापारियों ने इस सभा का पूरा समर्थन किया है और सोमवार को दोपहर 1 बजे तक बाजार को स्वेच्छिक रूप से बंद रखने का निर्णय लिया है। व्यापारियों का मानना है कि चनाना को तहसील बनने से व्यापार में वृद्धि होगी।
विद्यार्थियों का भी सहयोग
चनाना के निजी विद्यालय भी इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। विद्यार्थी प्रभात फेरी और रैली निकालकर लोगों को जागरूक करेंगे।
आयोजकों की चेतावनी
आयोजकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही चनाना को तहसील नहीं बनाया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
धरने में शामिल लोग
धरने में झुंझुनू भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष शीशराम नेहरा, शिक्षक नेता राजकुमार मुंड, रविंद्र पायल, मानोता जाटान, अभय सिंह मूंड, दिलीप नेहरा, यशपाल धिंवा, अजीत कुलहरी, जयकरण बराला, नरोत्तम शर्मा, मनोज कुमार केडिया, मांगीलाल कुलहरी, अमिचंद नेहरा, जयनारायण धिंवा, विद्याधर धिंवा, अंकित कुमार, महावीर सिंह नेहरा भुकाना, विनोद जांगिड़, प्रताप स्वामी, देवेंद्र धीवा, राधा कृष्ण केडिया, नेकीराम कस्वा, नरेश स्वामी, सुनील कुमार स्वामी, कैलाश कुमावत, केसर डिग्रवाल, भालाराम लोदीपुरा, लोकेश खटाना, दिनेश कुमार, राजेंद्र शर्मा, राकेश कुमार धींवा, प्रमोद, विकास, सुनील कुमार, संदीप सोमरा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।