बुहाना, 16 अप्रैल 2025: ग्राम घरड़ाना खुर्द के ग्रामीणों ने नवसृजित ‘रामनगर’ राजस्व ग्राम के गठन को फर्जी करार देते हुए बुधवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि ठीचोली क्षेत्र के मतदाताओं के फर्जी हस्ताक्षरों और भ्रामक जानकारी के आधार पर कुछ लोगों ने नया राजस्व ग्राम बनाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर प्रशासन ने बिना उचित जांच के प्रक्रिया आरंभ कर दी।

गांव के सरपंच उम्मेद राव ने बताया कि जैसे ही ग्रामीणों को इस फर्जीवाड़े की भनक लगी, उन्होंने ग्रामवासियों को इसकी जानकारी दी और तत्पश्चात सभी ने एकजुट होकर उपखंड अधिकारी से मिलकर इस प्रक्रिया को तत्काल रद्द करने की मांग की।
ग्रामवासियों ने जताया आक्रोश, दिया उग्र आंदोलन का संकेत
ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों में मन्दरूप, अनूप, सूबेदार बजरंग राव, संदीप, सूरजभान झाझड़िया, बीरबल राव, रामसिंह राव, रमनिवास बेगुका, ईश्वर, अशोक, सेर सिंह, हरपाल राव, रामकुमार, रणवीर और राजकपूर सहित अन्य लोग शामिल थे।

ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व ग्राम ‘रामनगर’ का गठन पूरी तरह से अवैध प्रक्रिया से किया जा रहा है और यदि प्रशासन ने इस पर रोक नहीं लगाई, तो वे जल्द ही उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। ग्रामीणों ने फर्जी दस्तावेजों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।