चिड़ावा, 13 मई 2024: भीषण गर्मी के बीच चिड़ावा शहरवासियों को पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में, भगेरिया परिवार ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए 22 साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए सोमवार से निःशुल्क टैंकर सेवा शुरू कर दी है।
पानी के टैंकरों को दिखाई हरी झंडी:
चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व समाजसेवी ललित भगेरिया और उनके परिवार ने भगेरिया फार्म हाऊस से विभिन्न वार्डों के लिए पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भगेरिया परिवार की पहल:
अंकित भगेरिया ने बताया कि पिछले 22 सालों से उनका परिवार यह मुहिम चला रहा है। इस दौरान, भगेरिया परिवार ने गौशाला रोड़ स्थित संस्कृत विद्यालय, चिड़ावा पुलिस थाना और पावर हाऊस में वाटर कूलर भी भेंट किए हैं।

सामाजिक कार्यों का सिलसिला:
इसके अलावा, भगेरिया परिवार ने पुलिस थाने में एक सीमेंटेड कुर्सी, पं गणेश नारायण मार्ग स्थित श्मशान भूमि में दो सीमेंटेड कुर्सी और कल्याणजी मंदिर पर पेयजल की व्यवस्था भी की है। साथ ही, कल्याणजी मंदिर पर रोजाना बिस्किट और टॉफी वितरित किए जाएंगे।
उपस्थित गणमान्य:
इस अवसर पर चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश कविया, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललित भगेरिया, समाजसेवी सत्येंद्र कौशिक, अंकित भगेरिया, ईशू भगेरिया, श्याम शर्मा, प्रदीप राजपूत, पार्षद शशिकांत, महेंद्र कुमावत पूर्व पार्षद, रवि सोनी, अमित शर्मा, शशिकांत, राकेश सोनी, हरिकिशन सैनी, रवि शर्मा आदि मौजूद रहे।
निष्कर्ष:
भगेरिया परिवार की यह पहल निश्चित रूप से चिड़ावा शहरवासियों के लिए बड़ी राहत है। गर्मियों में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों के लिए यह एक सराहनीय कार्य है।