सूरजगढ़, 8 अप्रैल 2025: झुंझुनूं जिले की सूरजगढ़ पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्वामी सेही के ग्रामीणों ने पंचायत परिसीमन को यथावत रखने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी सूरजगढ़ को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने नवगठित पंचायत की प्रक्रिया का विरोध करते हुए इसे अव्यवहारिक बताया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वामी सेही पंचायत में वर्तमान में राजनंद ग्राम तोला सेही, बास कल्याना, स्यालू खुर्द एवं स्यालू कलां सहित लगभग 5000 की जनसंख्या शामिल है। ग्रामीणों का कहना है कि स्वामी सेही और बास कल्याना गांवों के लोगों में वर्षों से सामाजिक और प्रशासनिक संबंध हैं तथा वे एक ही पंचायत में रहकर सुविधाओं का लाभ लेते आ रहे हैं।
ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया है कि दिनांक 6 अप्रैल 2025 को जिला कलेक्टर द्वारा पंचायत परिसीमन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जिसके तहत बास कल्याना को स्वामी सेही से अलग कर नवगठित पंचायत में सम्मिलित करने का प्रस्ताव भेजा गया। ग्रामीणों ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए इसे न्यायसंगत नहीं बताया और कहा कि इससे आमजन को अनावश्यक रूप से दूरस्थ पंचायत कार्यालय तक जाना पड़ेगा।
ज्ञापन में उल्लेखित आंकड़ों के अनुसार:
- स्वामी सेही ग्राम पंचायत में स्वामी सेही (1658), बास कल्याना (759), स्यालू खुर्द (939), स्यालू कलां (728) की कुल जनसंख्या 4084 है।
- वहीं, प्रस्तावित नवगठित पंचायत ऊधमपुरा में ऊधमपुरा (829), तोला सेही (1659), ढाणी चौहान (1281), ढाणी ब्राह्मणों की (566) की कुल जनसंख्या 4335 है।
ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि ग्राम पंचायत स्वामी सेही की वर्तमान सीमा को यथावत रखा जाए जिससे नागरिकों को न्यूनतम दूरी तय करनी पड़े और प्रशासनिक सेवाएं सुगमता से मिलती रहें।

ज्ञापन पर ग्राम पंचायत स्वामी सेही के राकेश, सहीराम, जयसिंह, उम्मेद कुमार, किशोरी लाल, सरोज, दीप्ति, सूरत सिंह, उम्मेद सिंह, भीर सिंह, हर कोरी, राजेंद्र, राजेंद्र, धर्मा देवी, पवन कुमार प्यारे लाल, अविनाश, राजेश, राकेश सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं।