Friday, April 25, 2025
Homeचिड़ावाग्राम पंचायत बामनवास को चिड़ावा पंचायत समिति में शामिल करने की मांग,...

ग्राम पंचायत बामनवास को चिड़ावा पंचायत समिति में शामिल करने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

चिड़ावा, 25 अप्रैल 2025: ग्राम पंचायत बामनवास के ग्रामीणों ने भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया और उपखंड अधिकारी, सूरजगढ़ को ज्ञापन सौंपते हुए पंचायत के पुनर्गठन की मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि उनकी ग्राम पंचायत को वर्तमान में सूरजगढ़ पंचायत समिति के अधीन रखा गया है, जबकि भौगोलिक दृष्टि से चिड़ावा शहर से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित होने के कारण इसे चिड़ावा पंचायत समिति में सम्मिलित किया जाना जनहित में उपयुक्त होगा।

Advertisement's
Advertisement’s

ग्रामीणों ने बताया कि बामनवास से सूरजगढ़ की दूरी लगभग 20 से 25 किलोमीटर है और इस मार्ग पर सीधा परिवहन साधन भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में सरकारी कार्यों जैसे जाति, निवास प्रमाण पत्र, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं अन्य प्रशासनिक सेवाओं के लिए उन्हें कई बार अनावश्यक रूप से लंबा और असुविधाजनक सफर तय करना पड़ता है। इसके विपरीत, चिड़ावा नजदीक होने के कारण वहां आवागमन सरल, सुलभ और सस्ता है, जिससे सरकारी कामकाज में भी समय की बचत होगी और पारदर्शिता बनी रहेगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्रामीणों ने यह भी बताया कि चिड़ावा शहर में उनके बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, बैंकिंग, कृषि मंडी एवं बाजार से संबंधित अधिकतर गतिविधियाँ पहले से ही संचालित हो रही हैं। ऐसे में चिड़ावा से प्रशासनिक रूप से जुड़ाव उनके जीवन को सहज बना सकता है।

Advertisement's
Advertisement’s

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से शामिल थे

रोहिताश जांगिड़, अनिल चौधरी, पांडेजी, प्रमोद चाहर, पीरजी, चिमनलाल, रमेश जांगिड़ (उप सरपंच), धोलू डांगी, देशराज चाहर, सुभाष डांगी, अमीलाल, रतन सिंह डांगी, रामसिंह, हेतराम, जगदीश मेघवाल, राजेश फौजी, संपत लमोरिया और हीरा सिंह जांगिड़ सहित दर्जनों अन्य ग्रामीण।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!