गौरव सेनानी सेवा समिति झुंझुनू का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया

गौरव सेनानी सेवा समिति झुंझुनू का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया

चिड़ावा, 23 मार्च 2025: गौरव सेनानी सेवा समिति झुंझुनू ने आज सांवरिया होटल, ओजटू में अपना दूसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में पेंशन विसंगतियों और डीएसपी अकाउंट से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर समिति के नए सदस्यों को पहचान पत्र, माला और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

स्थापना दिवस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने सेना पेंशन से जुड़ी विसंगतियों और डीएसपी अकाउंट में आ रही समस्याओं पर अपने विचार साझा किए। इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और समाधान के लिए उचित कदम उठाने की बात कही गई।

Advertisement's
Advertisement’s

समारोह में नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सभी नए सदस्यों को पहचान पत्र प्रदान किए गए और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, सदस्यों को ट्रॉफी देकर भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व सैनिक और नायब तहसीलदार चिड़ावा बलबीर सिंह कुलहरी, अध्यक्ष शीशराम डांगी, उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद रोहिल्ला, सचिव धूडसिंह धायल, कोषाध्यक्ष मोहर सिंह डांगी, सदस्य जंगशेर अली खान, उदय सिंह शेखावत, बजरंग पहलवान, सुरेश भालोटीया, सुबेसिंह, दारा सिंह, रामस्वरूप सोमरा, हरचंद लाखू, राम सिंह यादव, सुबेसिंह यादव, बलवीर सिंह, बनवारी, जगमाल, रामनिवास थाकन, हफीज खान, सतपाल नरूका, महावीर झाझडिया, बूटी राम, पूरणमल नरूका, जगदीश प्रसाद, परमानंद, अजीत यादव, ओमप्रकाश, मंगतू, मनोज, रतन सिंह, शिवलाल नरूका, राजवीर सिंह, रामकिशन डारा, जय सिंह बराला, सतबीर मेचू, सुरेंद्र, लीलाराम, नेमीचंद, बिजेंदर, वारंट ऑफिसर सत्येंद्र, मंजू, कुलदीप मान, धर्मवीर, महिपाल, राजेंद्र बिजारणिया और ओमप्रकाश सहित अन्य भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया।

गौरव सेनानी सेवा समिति झुंझुनू का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया

गौरव सेनानी सेवा समिति ने स्थापना दिवस के अवसर पर समाज में पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान और कल्याण के लिए निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। समिति ने भविष्य में और अधिक सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन की योजना भी बनाई।

Advertisement's
Advertisement’s

स्थापना दिवस कार्यक्रम के समापन पर सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई दी और समिति के उद्देश्यों को सफल बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here