चिड़ावा, राजस्थान: रेलीज इंडिया लिमिटेड की ओर से गोवा में आयोजित तीन दिवसीय बिजनेस कांफ्रेंस ने बीज-खाद विक्रेताओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सीजन में बाजरा बीज की सर्वाधिक बिक्री को लेकर चर्चा करना था। कार्यक्रम में राजस्थान, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के बीज-खाद विक्रेता शामिल हुए।
शुभारंभ और प्रमुख उपस्थित लोग
कार्यक्रम का शुभारंभ कंपनी के केटेगरी लीड चंदन पांडे, एजीएम संजीव वर्मा, रीजनल मैनेजर आगरा एसके शर्मा, रीजनल मैनेजर जोधपुर मनेंद्र चौधरी और रीजनल मैनेजर हरियाणा संजीव देशवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर रतेरवाल सीड्स चिड़ावा की सह संचालक रेणु शर्मा को श्रेष्ठ महिला विक्रेता के सम्मान से नवाजा गया, जिसके तहत उन्हें ट्रॉफी प्रदान की गई।
पुरस्कार और उद्बोधन
रेलीज इंडिया लिमिटेड के एरिया सेल्स मैनेजर सुरजीत ढिल्लन ने बताया कि राजस्थान में सर्वाधिक बाजरा बीज बिक्री के लिए राजेश कुमार और पंकज कुमार सिंघाना को पुरस्कार दिया गया। रतेरवाल सीड्स चिड़ावा के संचालक कृष्ण कुमार शर्मा ने वर्चुअल उद्बोधन में पुरस्कार पाने वाले विक्रेताओं को अपने व्यापार को और अधिक जोश, निष्ठा एवं ईमानदारी से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
उपस्थित विक्रेता और सहभागिता
कार्यक्रम में अशोक शर्मा, योगेश शर्मा, अमीलाल लक्ष्मणगढ़, दीपांकर शर्मा, गौरव शर्मा, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, रिंकू यादव, सुनील कुमार सहित क्षेत्र के अन्य विक्रेताओं ने भी भाग लिया। इस सम्मेलन ने विक्रेताओं को नए विचारों, तकनीकों और रणनीतियों को साझा करने का अवसर प्रदान किया, जिससे उनकी व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि हो सके।