उदयपुरवाटी: खेतड़ी आगार से गुढ़ा–दिल्ली के बीच छह साल बाद रोडवेज बस सेवा फिर से शुरू होने पर बुधवार को खोह गांव में हर्ष का माहौल रहा। मनसा माता मंदिर गेट पर ग्रामीणों ने बस के पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। सामाजिक कार्यकर्ता ब्रह्मदत्त मीणा गुड़ा और महिपाल गुर्जर ने चालक व परिचालक को माला पहनाकर सम्मानित किया और मिठाई बांटी गई।
ग्रामीणों ने बताया कि इस सेवा को शुरू करवाने के लिए वे कई बार रोडवेज अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके थे। लगातार मांग के बाद आखिरकार यह सेवा दोबारा शुरू हुई, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।
युवाओं, विद्यार्थियों और कामकाजी लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
नई बस सेवा के शुरू होने से क्षेत्र के युवाओं, विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। अब उन्हें दिल्ली और हरियाणा के लिए किसी अन्य स्टेशन पर बस बदलने की परेशानी नहीं होगी। ग्रामीणों का कहना है कि यह सुविधा क्षेत्र के आर्थिक और शैक्षणिक विकास को नई दिशा देगी।
नई बस सेवा का रूट और समय-सारणी
रोडवेज चालक ने बताया कि बस गुढ़ा से दिल्ली धोला कुआं के लिए सुबह 7:00 बजे रवाना होगी।
यह बस क्रमशः 7:15 बजे चंवरा चौफुल्या, 7:20 पौख, 7:30 गुड़ा, 7:40 खोह, 7:45 मणकसास, 7:55 बाघोली, 8:05 सराय, 8:10 नयाबास, और 8:20 बजे नीमकाथाना पहुंचेगी।
नीमकाथाना से यह 8:30 बजे दिल्ली के लिए चलेगी और दोपहर 1:30 बजे दिल्ली धोला कुआं पहुंचेगी।
वापसी में, खेतड़ी डिपो की दूसरी बस दिल्ली धोला कुआं से दोपहर 12:45 बजे रवाना होकर नीमकाथाना शाम 7 बजे पहुंचेगी। नीमकाथाना से यह 7:10 बजे चलकर गुढ़ा रात 8:30 बजे पहुंचेगी और वहीं रात्रि विश्राम करेगी।
ग्रामीणों ने जताया आभार
बस सेवा पुनः शुरू होने पर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। स्वागत कार्यक्रम में भजनलाल गुर्जर, नथमल सिंह, गोदाराम गुर्जर, रोहिताश्व धोलामेड़, महेंद्र खटाणा, जगदीश कीर, सांवरमल कुमावत, सुनील सैनी, तेजाराम, बलराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने इस पहल को क्षेत्र के विकास के लिए सराहनीय बताया और रोडवेज विभाग का आभार व्यक्त किया।
(उदयपुरवाटी से भरत सिंह कटारिया की रिपोर्ट)





