गुढ़ागौड़जी, 17 फरवरी: गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस ने किसानों से अनाज खरीद कर करोड़ों रुपये हड़पने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मदन लाल पुत्र डेडाराम जाति जाट निवासी दुडीया के रूप में हुई है।
इस मामले में 143 किसानों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। किसानों का आरोप था कि मदन लाल और संजय कुमार ने उनसे अनाज खरीद कर उनके पैसे नहीं दिए। दोनों आरोपियों ने किसानों को चेक दिए थे जो बाउंस हो गए।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए संजय कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने मदन लाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक टीम का गठन किया था जिसने लगातार छापेमारी कर आरोपी को दबोचा।
इस ऑपरेशन में थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। इस टीम में हरिराम मुआ, मनीष कुमार और हरेन्द्र कुमार शामिल थे।