भरूच, गुजरात: गुजरात के भरूच जिले में 9 जुलाई को एक चौंकाने वाली घटना घटी। अंकलेश्वर में एक कंपनी द्वारा आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू के लिए हजारों की संख्या में बेरोजगार युवाओं की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। भरूच पुलिस ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
भरूच जिले के अंकलेश्वर में थारमैक्स लिमिटेड नामक एक निजी केमिकल कंपनी ने 40 पदों को भरने के लिए वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किया था। इस इंटरव्यू के लिए सुबह 9 बजे से शाम 4.30 बजे के बीच होटल लॉर्ड्स प्लाजा में उम्मीदवारों को बुलाया गया था। उम्मीद की जा रही थी कि लगभग 150 से 200 उम्मीदवार पहुंचेंगे, लेकिन असल में करीब 1,000 लोग पहुंचे।
वायरल वीडियो और हादसे का दृश्य
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से उम्मीदवार अंकलेश्वर के होटल के एंट्री गेट पर रैंप पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। भीड़ की धक्का-मुक्की के कारण रैंप की रेलिंग टूटकर गिर गई, जिससे कई युवक नीचे गिर गए। हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल
— Congress (@INCIndia) July 11, 2024
गुजरात के भरूच में एक होटल की नौकरी के लिए बेरोजगारों की भारी भीड़ जुट गई.
हालात ऐसे बने कि होटल की रेलिंग टूट गई और गुजरात मॉडल की पोल खुल गई.
नरेंद्र मोदी इसी बेरोजगारी के मॉडल को पूरे देश पर थोप रहे हैं. pic.twitter.com/1GPXkqeMsk
पुलिस की प्रतिक्रिया
भरूच एसपी मयूर चावड़ा ने बताया कि कंपनी को 150 से 200 आवेदकों के आने की उम्मीद थी, लेकिन 1,000 से ज्यादा कैंडिडेट होटल पहुंच गए। उन्होंने बताया, “कंपनी के प्रतिनिधियों ने करीब 150 से 200 आवेदकों को अंदर आने दिया और होटल का मेन दरवाजा बंद कर दिया। जैसे ही बाहर के लोगों ने होटल परिसर में घुसने की कोशिश की, उनमें से कुछ नीचे गिर गए।”
चावड़ा ने आगे कहा, “इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन हमने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। हमने इंटरव्यू प्रोसेस को संभालने वाले कंपनी के प्रतिनिधियों और होटल के कर्मचारियों को बुलाना शुरू कर दिया है। अगर जांच के दौरान कुछ भी सामने आता है, तो हम उचित कदम उठाएंगे।”
राहुल गांधी का बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “बेरोजगारी की बीमारी भारत में महामारी का रूप ले चुकी है और भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का एपिसेंटर बन गए हैं।” उन्होंने आगे कहा, “एक आम नौकरी के लिए कतारों में धक्के खाता ‘भारत का भविष्य’ ही नरेन्द्र मोदी के ‘अमृतकाल’ की हकीकत है।”