चिड़ावा: नजदीकी गांव गिडा़णिया में एक दिल दहला देने वाली घटना में दलीप सिंह बुगालिया नामक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार, दलीप सिंह शराब ठेकेदार था और गांव में शराब का ठेका चलाता था। हत्या का कारण पैसे का लेन-देन बताया जा रहा है।
मृतक दलीप सिंह गांव के ही आरोपी युवक सुरेन्द्र बुगालिया उर्फ मुरली पुत्र ईश्वर से पैसे की मांग कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपी मुरली ने गुस्से में आकर दलीप सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोपी मुरली ने मृतक दलीप सिंह पर कुल्हाड़ी से चार वार किए। गंभीर रूप से घायल दलीप सिंह को परिजन पहले चिड़ावा के एक निजी चिकित्सालय में लेकर पहुंचे तथा बाद में उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है व उससे पूछताछ जारी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।