चिड़ावा: गाड़ाखेड़ा के पास देर रात एक सड़क हादसा हो गया जिसमें मध्य प्रदेश का रहने वाला 24 वर्षीय अंकुश पुत्र रामदयाल गंभीर रूप से घायल हो गया। अंकुश चिड़ावा में रहकर पावर हाउस के पास पानीपुरी का ठेला लगाता है।
यह हादसा शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुआ जब अंकुश दो अन्य युवकों के साथ बाइक पर गाड़ाखेड़ा से चिड़ावा की ओर आ रहा था। रास्ते में सामने से आ रही एक पिकअप की वजह से बाइक का बैलेंस बिगड़ गया। इस हादसे में अंकुश बाइक पर पीछे बैठा होने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अन्य दोनों युवक बाल-बाल बच गए।
घायल अंकुश को 108 एंबुलेंस से चिड़ावा उप जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉ. मनोज जानू और वार्ड बॉय कर्मवीर श्योराण ने प्राथमिक उपचार किया। अंकुश के पैर में फ्रैक्चर और अन्य गंभीर चोटें आई थीं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अधिक उपचार के लिए झुंझुनू रेफर कर दिया गया।